बाराबंकी: बाराबंकी में एक प्रेमी जोड़े की पुलिस वालों ने थाने में धूमधाम से शादी कराई. यह दोनों काफी समय से एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन दोनों के घर वाले शादी करने के लिए राजी नहीं थे. विवाह बंधन की यह रस्म थाना परिसर में पुलिस वालों की मौजूदगी में निभाई गई. प्रेमी जोड़े के विवाह बंधन में बंधने के बाद पुलिस वालों ने दोनों को आशीर्वाद भी दिया. विवाह का यह पूरा मामला मोहम्मदपुर खाला थाने का है.
बता दें कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में रहने वाले विनय कुमार और नेहा वर्मा एक दूसरे को सालों से प्यार करते थे. लेकिन दोनों के घर वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. यह बात दोनों को नागवार गुजरी और दोनों घर से एक साथ लापता हो गए. जिसके बाद दोनों के घर वाले मोहम्मदपुर खाला थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने मामले की पूरी छानबीन के बाद पाया कि ये मामला प्रेम प्रसंग का है और लड़का-लड़की आपस में शादी करना चाहते हैं. पुलिस दोनों के बालिग होने के सारे दस्तावेज भी देखे. जिसके बाद दोनों को थाना परिसर में ही शादी के बंधन में बांध दिया.
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि ये दोनों दो दिन से अपने घर से लापता थे. इनके माता पिता थाने में रिपोर्ट लिखवाने आए थे. जांच के बाद पचा चला कि लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं. दोनों एक दूसरे को चाहते हैं और शादी करना चाहते हैं. जिसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से मोहम्मदपुर खाला थाना परिसर में ही दोनों की शादी करवाई गई है.