उन्नाव: घरेलू कलह में पति-पत्नी ने जहर खाकर दी जान, शादी को नहीं हुआ था एक साल
उन्नाव में पति-पत्नी में आपसी विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों ने जहर खा लिया। पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पति के सेहत में सुधार के बाद उसे घर भेज दिया गया लेकिन उसने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी
उन्नाव, एबीपी गंगा. उन्नाव में दर्दनाक घटना सामने आयी है. घरेलू कलह के चलते पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. यहां अजगैन कोतवाली क्षेत्र के इछौली गांव मे दंपति ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. गांव के पास दोनों बेहोशी की हालत में मिले. वहीं पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि पति की हालत में सुधार होने के बाद पति ने घर पहुंचकर फांसी लगा ली. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के इछौली गांव निवासी लक्ष्मीनारायण के 20 वर्षीय पुत्र रोहित ने अपनी पत्नी किरन से आपसी विवाद के चलते दोनों ने जहर खा लिया . दोनों की हालत बिगड़ने पर एम्बुलेंस की सहायता से उसे नवाबगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां दोनों की हालत नाजुक देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां लड़के की हालत में सुधार हो गया. वहीं पत्नी की हालत ज्यादा बिगड़ती देख उसे हैलेट (कानपुर) के लिए रेफर कर दिया.
जहां उसे ले जाते वक्त रास्ते मे पत्नी ने दम तोड़ दिया. वहीं पति अपनी पत्नी के शव को लेकर अपने गांव पहुंचा. जहां लड़की के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मामले को बढ़ता देख युवक अपने घर के पीछे सुनसान पड़े चाचा के घर पहुंचकर दुप्पटे से फांसी लगा ली. जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक बीते साल जुलाई में दोनों ने प्रेम विवाह किया था. वहीं पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं एएसपी धवल जायसवाल का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है .