लखनऊ: कोरोना वायरस से फैलने वाले संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नौ जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया है. इसमें आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, शामली, फिरोजाबाद और मुरादाबाद शामिल हैं. वहीं बुलंदशहर, सीतापुर, बस्ती, बागपत को क्लस्टर घोषित किया गया है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक इस समय राज्य में कोरोना के कुल 735 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 51 ठीक हो चुके हैं जबकि 11 लोगों की मोत हो गई है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की अधिकता वाले 170 हॉटस्पॉट जिलों की पहचान की है. इसके अलावा संक्रमण के प्रभाव वाले 207 ऐसे जिले भी चिन्हित किये गये हैं, जो हॉटस्पॉट तो नहीं हैं लेकिन संक्रमण की वृद्धि दर को देखते हुये ये जिले संभावित हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखे जा सकते हैं.
मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जिलों में स्थानीय स्तर पर भी संक्रमण को रोकने के लिये ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है जहां कम से कम 15 संक्रमित मरीज पाये गये हों. इन क्षेत्रों को ‘क्लस्टर’ के रूप में चिन्हित कर इनमें संक्रमण रोधी अभियान तेज करने के निर्देश दिये गये हैं.
ये इलाके हैं हॉटस्पॉट
गाजियाबाद
नंदग्राम में मस्जिद के पास का इलाका, सेवियर पार्क सोसायटी मोहननगर, ग्राम पसौन्दा, वसुंधरा का सेक्टर 2B, ऑक्सि होम भोपुरा, नाइ पूरा लोनी, कस्बा मसूरी, एक सोसायटी कौशाम्बी, एक सोसायटी सेक्टर 6 वैशाली, एक सोसायटी राज नगर एक्सटेंशन, शालीमार ext 2, खाटू कालोनी दुहाई और शिप्रा नोवा.
नोएडा
नोएडा में पाम ओलंपिया, पटवारी गांव, लॉजिक्स ब्लॉसम, नोएडा सेक्टर 44, सेक्टर 37, बिस्नोई गांव को कोरोना हॉटस्पॉट मानते हुए सील किया गया है. इसके अलावा सुपरटेक केपटॉउन सेक्टर- 74, अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन सेक्टर- 2 ग्रेटर नोएडा, पारस तिआरा 137, वाजिदपुर विलेज, ATS DOLCHE ZETA 1 ग्रेटर नोएडा, ACE GOLFSHIRE SEC 150 NOIDA, सेक्टर 27 और 28, महक रेजीडेंसी ग्रेटर नोएडा को भी सील किया गया है.
लखनऊ
मस्जिद अली जान कैंट, मोहम्दिया मस्जिद- वजीरगंज, अहमदिया मस्जिद सहादतगंज, अल हयात मस्जिद- मडियांव, रजौली मस्जिद- गुडंबा, नजरबाग मस्जिद कैसरबाग और तालकटोरा.
मेरठ
मेरठ के परतापुर, मवाना, सरधना, शास्त्रीनगर, लिसाड़ीगेट और सिविल लाइन ये वो 6 इलाके हैं जिनपर प्रशासन की पहले से ही पैनी नजर है. इसकी सबसे बड़ी वजह है की इन इलाकों में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के बढ़ते आंकड़े हैं.
शामली
शामली जिले की तीन हॉटस्पॉट जगहों को सील किया गया है. इसमें शामली सदर कोतवाली क्षेत्र का मोहल्ला नानुपुरा, भवन थाना क्षेत्र का गांव भैसानी इस्लामपुर, सम्पूर्ण थाना झिंझाना क्षेत्र. इन जगहों से कोरोना वायरस संक्रमित लोग मिले थे.
आगरा
यूपी के बाक़ी ज़िलों के मुक़ाबले आगरा में सबसे अधिक सैंपलिंग हो रही है. हॉटस्पॉट वाले इलाक़ों में न तो किसी को जाने की इजाज़त है न ही किसी को बाहर निकलने की. ज़रूरत के सारे सामान घर पर ही पहुंचाने के इंतज़ाम हैं. आगरा में एक वॉर रूम बनाया गया है. जो चौबीसो घंटे काम करता है.
गुजरात के CM विजय रुपाणी का हुआ कोविड 19 टेस्ट, कोरोना पॉजिटिव विधायक के संपर्क में आए थे
मुरादाबाद: कोरोना मरीज को ले जा रही मेडिकल टीम पर हमला, सीएम ने कहा-NSA के तहत होगी कार्रवाई