मुंबई: कोरोना वायरस के असर से सब कुछ प्रभावित है. कंस्ट्रक्शन फील्ड में भी हालत बुरी है. सारा काम रुका हुआ है. इस बीच कंस्ट्रक्शन फील्ड की कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया जिसमें उन परियोजनाओं के लिए तीन महीने की विस्तार की घोषणा की जिनकी पूरी होने की तारीख 15 मार्च को या उसके बाद की है.


महारेरा परियोजना के लिए समय की सीमा की अवधि का विस्तार आरबीआई होम लोन ईएमआई अन्य कमर्शियल पूंजी ऋण के भुगतान के लिए तीन महीने  कि आरबीआई की घोषणा के साथ सिंक में है. साथ ही महरेरा ने उन सभी शर्तों को भी आगे बढ़ाया है जो मार्च अप्रैल और मई से 30 जून तक थी.


महारेरा ने साफ किया है कि कोरोनावायरस का नुकसान को नियंत्रित करने के लिए आज सामूहिक सहयोग की जरूरत है. सरकार के प्रयासों को सुनिश्चित करने के लिए महारेरा पंजीकृत परियोजनाओं को प्रतिकूल रूप से प्रभावित नहीं किया जाएगा और उनकी मदद के लिए ही यह आदेश पारित किया गया है.


गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण निर्माण सामग्री से लेकर हर काम के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. सारे मजदूर वापस घर की ओर चले गए हैं. कच्चा माल मिल नहीं रहा है. लिहाजा महारेरा ने अपने अंतर्गत आने वाले प्रोजेक्ट की समय सीमा 3 महीने के लिए बढ़ा दी है.


कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए देश में 21 दिन का कर्फ्यू लगाया गया है और लोगों से अपील की है कि वह घर में ही रहें. लॉकडाउन का असर निर्माण क्षेत्र पर बुरी तरह पड़ा है. सब कुछ ठप है. मजदूर पलायन कर चुके हैं. ऐसे में आर्थिक चुनौती से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें हर तरह की कोशिश कर रही है.