COVID 19: बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 403 हुई
बक्सर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 14 मामले सामने आए हैं उनमें सात पुरुष और सात महिलाएं शामिल हैं. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 403 हो गए.
![COVID 19: बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 403 हुई COVID 19: Number of people infected with Corona virus increased to 403 in Bihar COVID 19: बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 403 हुई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/29140843/corona-india.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिहार: कोरोना का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से फैलता जा रहा है. ऐसे में देश में अभी भी लॉकडाउन है जो 3 मई तक चलेगा. भारत में फिलहाल कोरोना के 31787 केस हैं जहां 22982 अभी भी एक्टिव केस हैं तो वहीं इससे मरने वालों की संख्या अब 1000 के पार पहुंच चुकी है. हालांकि अब तक 7796 लोग इस वायरस से ठीक भी हो चुके हैं. अकेले बिहार की अगर बात करें तो राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 403 हो गए.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि बक्सर में 14, पश्चिम चंपारण में पांच, दरभंगा में चार, पटना और रोहतास में तीन-तीन, बेगूसराय एवं भोजपुर में दो—दो तथा वैशाली, मधेपुरा, औरंगाबाद एवं सीतामढ़ी में एक—एक मामला सामने आया. उन्होंने बताया कि बक्सर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 14 मामले सामने आए हैं उनमें सात पुरुष और सात महिलाएं शामिल हैं. संजय ने बताया कि पश्चिम चंपारण में पांच पुरूषों में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है .
उन्होंने बताया कि दरभंगा में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं, उनमें एक पुरुष (53) और तीन महिलाएं शामिल हैं . संजय ने बताया कि पटना में तीन महिलाएं, रोहतास में दो पुरुष और एक महिला, बेगूसराय में दो पुरुष और वैशाली में एक महिला , मधेपुरा में एक महिला , औरंगाबाद में एक महिला एवं सीतामढ़ी में एक महिला में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
गौरतलब है कि पटना एम्स में कतर से लौटे मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की 17 अप्रैल को मौत हो गई थी . बिहार के कुल 38 जिलों में से 29 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं . बिहार में अब तक 21,180 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 65 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)