वाराणसी: लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक-1 शुरू हो चुका है. धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आ रही है. लोगों का घरों से निकलना भी शुरू हो गया है. हालांकि, इस दौरान कोरोना से बचाव के सभी जरूरी उपाय अपनाए जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी खास ख्याल रखा जा रहा है.


लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा में बढ़ोतरी की खबरें सामने आईं. महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को ध्यान में रखकर वाराणसी की छात्रा अंजली श्रीवास्तव ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जो महिला अपराध को अंजाम देने वालों के लिए काल बन सकता है. ये खास डिवाइस अपनी खूबियों से महिला शक्ति को सुरक्षा प्रदान करेगा. इस डिवाइस का नाम Covid 19 Domestic Violence Safety device है.



घर के बाहर डिवाइस का मुख्य भाग और घरों में लगेगा सब डिवाइस


वाराणसी की बेटी ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जो आपके रक्षक के तौर पर काम करेगा. इस डिवाइस का एक भाग पूरे मोहल्ले या कालोनी के बाहर लगेगा और दूसरा आपके घर में, जिसे सब डिवाइस कह सकते हैं. जिसके माध्यम से एक बटन क्लिक करने से सीधे सूचना पुलिस को जाएगी. पुलिस तत्काल सूचना पाकर दरवाजे पर मौजूद होगी. इस एक डिवाइस के माध्यम से पूरी कालोनी या मोहल्ले की महिलाओं को जोड़ा जा सकता है. इतना ही नहीं, इस डिवाइस में रिकॉर्डिंग का भी सिस्टम है, जो सुबूत के तौर पर काम करेगा.


पुलिस भी मान रही महिला अपराधों में इजाफा


लॉकडाउन में जब लोग अपने घरों में थे, ऐसे समय में महिला अपराध जैसे घरेलू हिंसाओं की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. ऐसा वाराणसी पुलिस के रिकॉर्ड भी कह रहे हैं और ऐसे में इस तरह का डिवाइस महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक सराहनीय कदम है. वाराणसी एसएसपी भी इस तरह के प्रयासों की सराहना कर उसे अपने अभियान में जोड़कर महिला अपराधों को कम करने में मदद ले सकते हैं.


अपराध का सबूत भी देगा डिवाइस


महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ये डिवाइस वरदान है, जो अपराध के सुबूत भी देगा और अब ये वाराणसी पुलिस के संज्ञान में भी है. इस प्रयास को सराहनीय बताया जा रहा है और इसकी पूरे शहर में चर्चा भी हो रखी है.


यह भी पढ़ें:


आगरा: कोरोना संकट के बीच शादी, PPE किट पहनकर हुआ दुल्हन का मेकअप