रांची: झारखंड में शनिवार को तीन और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शनिवार को जिन तीन मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.


प्रमुख सचिव कुलकर्णी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक रांची के रेड जोन हिंदपीढ़ी का, दूसरा हजारीबाग का और तीसरा कोडरमा का रहने वाला है.


कुलकर्णी के मुताबिक इन्हें मिलाकर राज्य में अब संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17 तक पहुंच गई है. कोरोना पॉजीटिव 17 लोगों में से 15 लोगों का संबंध तबलीगी जमात के कार्यक्रम से है. संक्रमितों में से एक बुजुर्ग व्यक्ति की बोकारो में मौत हो चुकी है.


गौरतलब है कि देश भर में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकाउन है. लॉकडाउन के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं पुलिस की ओर से लगातर इस बात के संदेश दिए जा रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना जरूरत के घरों से बाहर न निकलें.


बता दें कि देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या 4774 हो गई है. वहीं 642 लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण के कारण 239 लोगों की मौत हो चुकी है.


COVID-19: केरल के हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग मीरज की मौत