जम्मू: जम्मू पुलिस ने लॉकडाउन के नियमो का उल्लंघन कर आम जनता की जान को जोखिम डालने के आरोप में जम्मू की डिप्टी मेयर, बीजेपी के पूर्व विधायक और एक काउंसलर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. इन लोगों पर आरोप है कि लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रख कर इन्होंने 300 से अधिक लोगों की भीड़ जमा की.
घटना जम्मू के हरी मार्केट इलाके की है, जब दोपहर बाद जम्मू की डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा, बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश गुप्ता और बीजेपी को काउंसलर संध्या गुप्ता ने ज़रूरतमंद लोगों में राशन वितरित करने का आयोजन किया था. जम्मू पुलिस की मानें तो जब यह लोग ज़रुरतमंदो में राशन बांट रहे थे तो वहां क़रीब 300 लोग जमा हो गए और सोशल डिस्टेंसिग जैसे ज़रूरी दिशा-निर्देशों का खुले आम उल्लंघन किया गया.
जम्मू पुलिस की माने तो जब मौक़े पर मौजूद अधिकारियों और पुलिस ने आयोजकों से लॉकडाउन की शर्तों को मानने को कहा तो इसपर उनसे आयोजकों ने दुर्व्यवहार किया. इसके बाद मामला इतना बड़ गया कि जम्मू के तहसीलदार को शिकायत पर जम्मू पुलिस ने डिप्टी मेयर, बीजेपी के पूर्व विधायक और एक काउंसलर और कुछ अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ आइपीसी की धाराओं 188, 353, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज कर दिया.
Covid-19: जम्मू कश्मीर सरकार ने आवश्यक औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन की सशर्त इजाजत दी