पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 40 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के सामने आने के बाद बिहार में कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 525 हो गई है. इसमें 329 एक्टिव केस हैं. बिहार सरकार के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10 मरीज रिकवर हुए हैं. इस वायरस की वजह से अब तक बिहार में चार लोगों की मौत हुई है. अभी तक बिहार में कुल 28345 टेस्ट किए गए हैं और कुल 129 मरीज ठीक हुए हैं.
किस जिले में कितने केस?
बिहार में सबसे ज्यादा मामले मुंगेर जिले में हैं. यहां अब तक 102 केस सामने आए हैं और 25 लोग ठीक हुए हैं. इसके अलावा रोहतास में 52, बक्सर में 56, पटना में 44, नालंदा में 36, सिवान में 31, कैमूर में 28, गोपालगंज में 18, मधुबनी में 23, भोजपुर में 18, बेगूसराय में 13, औरंगाबाद में 13, सारण में 8, सीतामढ़ी में 6, गया में 6, भागलपुर में 11, पूर्वी चंपाऱण में 9, पश्चिम चंपारण में 11, दरभंगा में 5, लखीसराय में 4, अरवल में 5, नवादा में 4, जहानाबाद में 4, बांका में3 , वैशाली में 3, मधेपुरा में 2, पुर्णया में 1, शेखपुरा में 1, अररिया में 2, कटिहार में 5 और शिवहर में 1 मामला सामने आया हैं.
बिहार में 305 क्वॉरन्टीन सेंटर
बिहार सरकार ने बताया कि राज्य में क्वॉरन्टीन की संख्या अभी 305 हैं और 1803 लोग अभी इसमें रखे गए हैं. वहीं 392 मरीजों को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है.
बिहार आने वाले लोगों को 21 दिनों तक क्वॉरन्टीन में रहना होगा- नीतीश कुमार
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग भी यहां आएंगे उनके लिए जिस स्टेशन पर रेलगाड़ी आएगी, वहां से उनको उनके प्रखंड मुख्यालय तक जांच कर ले जाया जाएगा. वहां उनके लिए क्वॉरंटीन सेंटर बनाया गया है और वहां सारे इंतजाम किए गए हैं.वहां उनको 21 दिनों तक रहना है. 21 दिनों तक रहने के बाद जब वो सेंटर से निकलेंगे तो उनको जितना भी पैसा उनका खर्च हुआ है, सब हम लोग देंगे.''
बिहार: दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों का ट्रेन किराया देगी नीतीश सरकार, अलग से 500 रुपये भी देगी