मध्य प्रदेश: कांग्रेस राज में गौहत्या मामले में रासुका लगाने से डी राजा खफा, कहा- राहुल गांधी जवाब दें
मध्य प्रदेश की कमनलाथ सरकार ने खंडवा जिले में गौहत्या को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ रासुका लगाई है. ये पहला मौका है जब किसी कांग्रेस शासित प्रदेश में गौहत्या के मामले में ऐसी कार्रवाई हुई है.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में गौहत्या मामले में तीन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करने पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के सांसद डी राजा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को अपनी सरकार के इस कदम पर जवाब देना चाहिए.
D Raja, CPI MP on NSA invoked in cattle slaughter case in Khandwa, Madhya Pradesh: Fighting BJP is one thing, how can they justify such actions? Rahul Gandhi must explain what his party's governments are doing in their respective states. pic.twitter.com/0hq1TOR3fL
— ANI (@ANI) 6 February 2019
दरअसल, मध्य प्रदेश की कमनलाथ सरकार ने खंडवा जिले में गौहत्या को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ रासुका लगाई है. ये पहला मौका है जब किसी कांग्रेस शासित प्रदेश में गौहत्या के मामले में ऐसी कार्रवाई हुई है. डी राजा ने इसी मामले पर राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी से लड़ना अलग बात है, लेकिन वे ऐसी चीजों को सही कैसे ठहरा सकते हैं?
मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के इस कदम की तुलना बीजेपी से की जा रही है. गायों और उनकी सुरक्षा का कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में भी जिक्र किया था.
देखें मामले का वीडियो: