लखनऊ: उत्तरप्रदेश में योगी राज आने के बाद ये दावा किया गया था कि प्रदेश की कानून व्यवस्था उनके एजेंडे में सबसे ऊपर है. कहा गया था कि अब बेटियां सुरक्षित होंगी. सरकार ने एंटी रोमियो स्कवॉयड तक बनाया था लेकिन एक साल के बाद ही लगता है जैसे इन बातों का असर खत्म हो गया है. प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल भी उठने लगे हैं. एक ही दिन में यूपी से तीन बेटियों के साथ रेप और छेड़खानी की खबरें आई हैं. सवाल ये है कि योगी राज में बेटियां कितनी सुरक्षित हैं?
बुलंदशहर में गैंगरेप
अपने मामा के घर छुट्टियां बिताने आई 13 साल की नाबालिग छात्रा के साथ गांव के 7 युवकों ने खेत में गैंगरेप किया. आरोपी युवकों ने इस पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया. आरोपियों ने धमकी दी कि अगर मुंह खोला तो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा. पुलिस अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
सीतापुर में गैंगरेप
सुबह घर से निकली लड़की को 4 दबंग कार में उठा कर ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया. इसके बाद लड़की के पिता को बुलाया गया और उससे कहा गया कि वह अपनी बेटी को ले जाए. पुलिस में भी शिकायत की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला उल्टे रिश्वत मांगी गई सो अलग. 4 महीने हो गए हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. अब दंबंगों के डर से पीड़ित परिवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मिला घर भी छोड़ दिया है और पलायन को मजबूर हो गए हैं.
कानपुर में खुदकुशी
कानपुर देहात में इंटर की एक छात्रा ने छेड़खानी सं तंग आकर खुद को आग लगा ली. लड़की की मौत हो गई. गांव का ही एक लड़का उसे परेशान करता था. मौका देख कर लड़का घर में घु आया और रेप का प्रयास किया. लड़की ने विरोध किया तो वह भाग गया लेकिन लड़की इस बात से इतना परेशान हुई कि उसने खुद को आग के हवाले कर दिया. पुलिस अब जांच की बात कह रही है.