इलाहाबाद: पान खाने के विवाद में तड़तड़ाईं गोलियां, मासूम समेत 3 ज़ख़्मी
इलाहाबाद: इलाहाबाद में आज पाने खाने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद जमकर हंगामा मचा. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने पथराव किया तो बचाव में दूसरे पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग में छह साल के एक मासूम बच्चे समेत तीन लोग ज़ख़्मी हुए हैं.
आधा दर्जन से ज़्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
हालांकि इन सभी की हालत खतरे से बाहर है और प्राथमिक इलाज के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. तीनो घायलों को सिर्फ छर्रे ही लगे हैं. पान खाने को लेकर हुए विवाद के बाद फायरिंग के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से ज़्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.
पुलिस के मुताबिक़ पथराव व फायरिंग करने वाले दोनों पक्षों में पहले से ही विवाद था. आज दिन में पान की गुमटी पर पहले पान खाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों से काफी लोग जुट गए. एक पक्ष ने पहले पथराव किया तो जवाब में दूसरे पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी.
ज़मीन को लेकर पहले से ही चल रहा था विवाद
क़ानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देने वाली यह घटना इलाहाबाद के बम्हरौली इलाके की है. यहाँ एक ही समुदाय के दो पक्षों में एक ज़मीन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों के एक-एक युवक दिन में गाँव में लगी पान की गुमटी पर पान खाने के लिए पहुंचे.
पहले पान खाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई तो दोनों तरफ से काफी लोग इकट्ठे हो गए. इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया. अफसरों ने घटना के बाद यहां एहतियातन पीएसी तैनात कर दी है.