इलाहाबाद: इलाहाबाद में सात साल की एक मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मासूम बच्ची को उसका एक पड़ोसी रात को बिस्कुट दिलाने के बहाने उस वक्त अपने साथ ले गया था, जब वह घर के बाहर खेल रही थी.


आरोपी ने पहले उसके साथ दरिंदगी की और फिर पहचाने जाने के डर से गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने वारदात के तकरीबन बीस घंटे बाद बच्ची की लाश को गाँव के बाहर की झाड़ियों से बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम के साथ दरिंदगी की तस्दीक हो गई है. पुलिस ने इस मामले में बीस साल के आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.


घर के बाहर से खेलते हुए अचानक लापता हो गई थी मासूम


इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह वारदात इलाहाबाद शहर से करीब पैंतीस किलोमीटर दूर सरांय इनायत इलाके की है. यहाँ चाट का ठेला लगाने वाले एक शख्स की सात साल की बेटी गुरुवार रात घर के बाहर से खेलते हुए अचानक लापता हो गई थी. लोगों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.


शुक्रवार शाम उसकी लाश गाँव के बाहर की झाड़ियों में पाई गई. मासूम के बदन पर एक भी कपडे नहीं थे. बच्ची की लाश मिलने के बाद इलाके के लोग नाराज़ होकर सड़कों पर उतर आए और उन्होंने कुछ देर हंगामा भी किया. बहरहाल पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.