पटनाः बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ दिख रहा है. लगातार हत्‍याओं से राज्य में दहशत का माहौल कायम है. पिछले कई दिनों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हत्या और लूटपाट की कई घटनाएं सामने आयी है. ये घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं.


जहानाबाद में मिठाई दुकानदार की हत्या


अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि उधार मिठाई नही देने पर दुकानदार की गोलीमार कर हत्या कर दी. घटना जहानाबाद की है. हुलासगंज-इस्लामपुर पथ पर नंदनी मिष्ठान भंडार के मालिक और सुलतानपुर निवासी रजनीकांत पांडेय उर्फ पवन पांडेय हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक इस घटना को पुराने हिस्ट्रीशीटर धीरज कुमार और उसके साथियों ने मिलकर घटना को अंजाम दी है. इस घटना से पुलिस पर सवाल खड़े हो रहें हैं.


पटना में कपड़ा व्यवसायी की हत्या


ताजा मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है. यहां कुछ अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मृत व्यक्ति का नाम हरिहर प्रसाद बताया जा रहा है.


सीसीटीवी फुटेज से साफ दिख रहा है कि किस तरह दो अपराधी व्यवसायी की दुकान में घुसे और उनसे रुपये की डिमांड की. अपराधियों को देख व्यवसायी काउंटर से उठे कि तभी वहां मौजूद दूसरे अपराधी ने गोली चला दी, जो व्यवसायी के कंधे के पास लगी.


हाजीपुर में सोना लूट की वारदात


हाजीपुर में 23 नवंबर को अपराधियों की ओर से मुथुट फाइनेंस के ऑफिस से 55 किलो सोना लूट कांड की. 22 करोड़ रुपए से अधिक की लूट की बात कही गयी थी.


बक्सर में लड़की का अधजला शव बरामद


बक्सर जिले में मंगलवार को एक लड़की का अधजला शव बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक उसके सिर में गोली लगी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद उस की गोली मारकर हत्या की गई और फिर बाद पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया गया. फिलहाल, मामले की तफ्तीश की जा रही है. पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है.


समस्तीपुर में पेट्रोल पम्प पर लूट


समस्तीपुर में अपराधियों ने पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं बल्कि बाइक सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों लूट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने दो पंप कर्मी को गोली मार दी. आनन फानन में गंभीर रूप से जख्मी दो कर्मी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. जंहा उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.


तेजस्वी यादव ने किया सरकार पर हमला


इन घटनाओं से बिहार एकबार फिर थर्रा उठा है. इन घटनाओं ने विपक्षी दलों को सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया है. मृतक हरिहर प्रसाद के घर सांत्वना देने के पहुंचे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर हमला किया.



आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोल बाला है. पहले अपराधी रात में घटना को अंजाम देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. अपराधी अब दिन में भी खुलेआम मर्डर जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.


बिहारः CM नीतीश कुमार शुरू करेंगे 'वोट' यात्रा, जानिए- इसके पीछे का सियासी राज