शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं, मुठभेड़ के दौरान दूसरा बदमाश है अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए शामली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. मुठभेड़ को दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, पुलिस और बदमाशों को बीच मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को संदिग्ध लगे. पुलिस ने दोनों की सूचना कोतवाली पुलिस को वायरलेस सेट से दी, जिसके बाद थाना आदर्श मंडी पुलिस एसपी तिराहा चौकी पर सक्रिय हो गई और तेज गति से आ रहे संदिग्ध बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया तो वह सहारनपुर रोड की तरफ भाग निकले.
भागते हुए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. थाना अध्यक्ष मंडी प्रभारी व चौकी प्रभारी फोर्स के साथ बाइक के पीछे दौड़ पड़े और जैसे ही बाई ग्राम कोहनी जाने वाली सड़क के पास पहुंची तो बदमाशों ने फिर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश है अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके फरार हो गया. मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही को भी गोली लगी है. पकड़े गए बदमाश की पहचान अजीम के तौर पर हुई है. बदमाश का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ हापुड़, सहारनपुर और मेरठ में लूट, हत्या का प्रयास जैसे करीब 17 मुकदमे दर्ज
पूरे मामले पर एसपी शामली विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना आदर्श मण्डी पुलिस की देर शाम बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 15 हजार का इनामी बदमाश अजीम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभियुक्त ने पिछले साल अक्टूबर महीने में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. हत्या की वारादात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था.