अपराधियों के दिल में यूपी पुलिस का खौफ, 50 हजार के ईनामी ने एसएसपी ऑफिस में किया सरेंडर
50 हजार के ईनामी अपराधी ने मुजफ्फरनगर एसएसपी के ऑफिस में पहुंच कर सरेंडर कर दिया. जानिए आखिर ये पूरा मामला क्या है.
मुजफ्फरनगर: यूपी पुलिस जिस तरह से एक्शन में है और एक के बाद एक एनकाउंटर की खबरें सामने आ रही हैं उससे अपराधियों के दिल में पुलिस का खौफ बैठ गया है. हाल ये है कि अपराधी पुलिस के सामने जाकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं. ताजा मामला यूपी के मुजफ्फरनगर का है जहां एक शातिर अपराधी ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया.
विक्की राठी नाम के 50 हजार के ईनामी बदमाश ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. एसएसपी ने इस अपराधी को गिरफ्तार करा दिया है.
2 जुलाई 2019 को रोहित सांडू नाम का एक बदमाश मिर्जापुर जेल से मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. वापस मिर्जापुर लौटते वक्त जानसठ कस्बे के पास कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया था और अपराधी को छुड़ा लिया था.
इस वारदात में एक दारोगा की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस प्रकरण के बाद पुलिस ने इस कांड में शामिल 6 अपराधियों को जेल भेज दिया था. एक लाख का इनामी रोहित अपने तीन साथियों के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था.
इस मामले में दो बदमाश फरार चल रहे थे जिसमें से 50 हजार के ईनामी विक्की राठी ने आज पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस विक्की को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करेगी.
#GangstersSurrenderInUP- Heinous gangster Rohit Sandu had eloped 4m Police custody on 2/7/19. A key accused,50k rewardee Vikki Rathi surrendered today Infront of SSP Muzaffarnagar. 4 accused hav been killed in encounter in t same case including Rohit, 7 arrested & 1 surrendered. pic.twitter.com/AJxpdljswY
— UP POLICE (@Uppolice) August 16, 2019