लखनऊ. कानपुर के चौबेपुर में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला कर 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला कुख्यात अपराधी विकास दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस विकास को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की 25 से ज्यादा टीमें उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन घटना के करीब 36 घंटे बाद भी वह पुलिस की पकड़ से बाहर है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. क्योंकि छापेमारी से पहले ही विकास दुबे को इसकी खबर लग गई थी, जिसके बाद उसने पूरी तैयारी के साथ पुलिस की टीम पर हमला किया.
कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मोहित अग्रवाल ने बताया, 'विकास दुबे और उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिये पुलिस की 25 टीमें लगायी गई हैं जो प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा कुछ दूसरे प्रदेशों में भी छापेमारी कर रही हैं।' पुलिस सूत्रों ने बताया कि सर्विलांस टीम लगभग 500 मोबाइल फोन की छानबीन कर रही है और उससे विकास दुबे के बारे में सुराग लगाने का प्रयास कर रही है.
50 हजार रुपये का इनाम घोषित
आईजी ने विकास दुबे के बारे में सही जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम भी देने की घोषणा की है. साथ ही जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
गौरतलब है कि गुरुवार देर रात कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बिकरू निवासी कुख्यात अपराधी विकास दुबे को उसके गांव पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था. इस हमले में एक क्षेत्राधिकारी, एक थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इसके अलावा मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी, एक होमगार्ड और एक आम नागरिक घायल भी हुआ है. पुलिस ने भी दो बदमाशों को मार गिराया था.
ये भी पढ़ें: