गोरखपुर: फर्जी एनकाउंटर के आरोपों के बाद मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को डराने के लिए मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालने पर यूपी पुलिस की किरकिरी हो रही है. वहीं यूपी के गोरखपुर में दबिश देने गए एक दरोगा और दो सिपाहियों पर बदमाशों ने फायरिंग कर ये जता दिया है कि उनके हौंसले कितने बुलंद हैं. दबिश के दौरान हमले में बदमाशों की ओर से चली गोली से एक सिपाही गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दरोगा और एक अन्‍य सिपाही को बदमाशों ने रॉड और डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. पुलिसवालों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.


गोरखपुर के चौरीचौरा इलाके के रौतेनिया सरदार गांव में रात डेढ बजे के करीब दरोगा घनश्‍याम वर्मा दो सिपाहियों वंश नारायण गौड़ और शैलेन्‍द्र सिंह के साथ दबिश देने के लिए गए थे. वहां पर बदमाश मिथुन और उसके साथियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में सिपाही वंश नारायण गौड़ को कमर और पैर में गोली लग गई.


इलाहाबाद का नाम बदलना परंपरा और आस्था के साथ खिलवाड़: अखिलेश यादव


उसके बाद बदमाशों ने दरोगा घनश्‍याम वर्मा और शैलन्‍द्र सिंह पर रॉड और डंडे से हमला कर दिया. घटना में दोनों का सिर फट गया और शरीर के कई अन्‍य जगहों पर भी गंभीर चोट लगी है. हमले के बाद बदमाशों ने दरोगा की सर्विस रिवाल्‍वर भी छीन ली.


तीनों ने किसी तरह गांव से भागकर अपनी जान बचाई. खुद को सुरक्षित करने के बाद दरोगा ने 100 नंबर और पुलिस के आलाधिकारियों को घटना की सूचना दी. मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद कई थानों की फोर्स के साथ एसएसपी मौके पर पहुंच गए. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए कांबिंग शुरू कर दी.


सरकार जल्द ही औपचारिकताएं पूरी कर इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर देगी: योगी


हालांकि पुलिस को अभी तक किसी भी बदमाश को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है. एसएसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज भेजवाया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.


बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती सिपाही वंश नारायण गौड़ और शैलेन्‍द्र सिंह ने बताया कि वे दबिश देने के लिए रौतेनिया सरदार गांव में दो सिपाहियों के साथ गए हुए थे. इसी दौरान बदमाशों की ओर से फायरिंग की जाने लगी. लेकिन, मुठभेड़ के दौरान ही सिपाही वंश नारायण गौड़ को गोली लग गई.


अकबर की निशानी मिटाकर इलाहाबाद को पौराणिक नाम देना अच्छा कदम: बीजेपी


बदमाशों ने उन लोगों पर धावा बोल दिया. उसके बाद वे लोग किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे और अधिकारियों को घटना की सूचना दी. बदमाशों ने उनका सिर्विस रिवाल्‍वर भी छीन लिया. मिथुन एक हफ्ते पहले जेल से छूटा था. उसके ऊपर कई थानों में लूट, हत्‍या और हत्‍या के प्रयास के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.


वो चौरीचौरा थाने का हिस्‍ट्रीशीटर है. 30 नवंबर 2017 को कुसम्‍ही जंगल में हुई मुठभेड़ में वो पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था. उसका गैंग हाइवे और फोरलेन पर ज्‍यादातर लूट की वारदात करता है.


नोएडा में पड़ोसी ने घर में घुस कर किया नाबालिग लड़की के साथ रेप


इस घटना के बारे में एसपी नार्थ रोहित सिंह साजवान ने बताया कि देर रात डेढ़ बजे के करीब पुलिस की टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश देने रौटेनिया सरदार गांव में गई थी. उसी दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. एक सिपाही को गोली लगी है. दरोगा और एक अन्‍य सिपाही भी गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस फोर्स बदमाशों की तलाश कर रही है.