सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अपराधी बेखौफ हैं. मंगलवार को पिलखनी में केनरा बैंक का एटीएम उखाड़ने की घटना के बाद अब बदमाश सहारनपुर-दिल्ली हाईवे पर एसबीआई की इंडस्ट्रियल शाखा के एटीएम को उखाड़ ले गए. एटीएम में करीब 17 लाख रुपये थे. घटना के बारे में उस वक्त जानकारी मिली जब बुधवार सुबह बैंक का स्टाफ काम करने के लिए पहुंचा. बैंक कर्मचारियों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को जिसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया.
थाना सदर प्रभारी पंकज कुमार पंत और हसनपुर चौकी पुलिस की टीम ने पहुंचकर बैंक शाखा प्रबंधक महिमन सिंह और स्टाफ के अन्य सदस्यों के साथ बातचीत की. जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी के डीवीआर से पता चला है कि रात ढाई बजे के बाद यह घटना हुई है. एटीएम उखाड़ने से पहले बदमाशों ने एटीएम के बाहर, गेट और फिर अंदर सीसीटीवी कैमरों की तार को काट दिया था.
एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि वारदात की सूचना के बाद पुलिस टीमों ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम ने बैंक के अलावा पेट्रोप पंप सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें