नोएडा: एमिटी यूनिवर्सिटी में दो लड़कों का दो लड़कियों से पार्किंग विवाद, दोनों छात्र बुरी तरह पिटे
यूपी के नोएडा से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पार्किंग को लेकर शुरु हुआ विवाद खूनखराबे में तब्दील हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![नोएडा: एमिटी यूनिवर्सिटी में दो लड़कों का दो लड़कियों से पार्किंग विवाद, दोनों छात्र बुरी तरह पिटे cross fir filed in noida amity university parking dispute नोएडा: एमिटी यूनिवर्सिटी में दो लड़कों का दो लड़कियों से पार्किंग विवाद, दोनों छात्र बुरी तरह पिटे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/04151017/noida-amity.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: यूपी के नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी में पार्किंग का विवाद इतना बड़ा हो गया कि मारपीट और खूनखराबे की स्थिति बन गई. इस मामले को लेकर इतने ट्वीट किए गए कि यूनिवर्सिटी ट्विटर ट्रेंडिंग में पहुंच गई. दो लड़कों का दो लड़कियों से पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था. लड़कों का कहना है कि लड़कियों ने लड़कों को बुलाकर उन्हें पिटवा दिया वहीं लड़कियों ने भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
हर्ष और माधव नाम के लड़कों का काफी चोट आई है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है जिसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने बताया कि लड़कियों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है जबकि लड़को ने जो एफआईआर लिखाई है उसके मुताबिक उन पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया. ये मामला 28 अगस्त का है.
यूनिवर्सिटी कैंपस में ये खेल उस वक्त शुरू हुआ जब कुछ लड़कों ने क्लास में घुस कर हर्ष और माधव की पिटाई कर दी. लड़कों का कहना है कि दोनों लड़कियां भी उन लड़कों के साथ थीं. इस दौरान कुछ शिक्षकों को भी चोट आई.
लड़कों का कहना है कि इस मारपीट के बीच पुलिस को भी कॉल किया गया था. और जब वे लोग ये देखने क्लास से निकले कि पुलिस पहुंची है कि नहीं तो दोबारा से लड़कों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया.
इस बार रॉड से दोनों की पिटाई की गई. दोनों छात्रों को काफी चोट आई है. बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर पार्किंग को लेकर लड़ाई झगड़े करीब करीब रोजाना ही होते हैं लेकिन इस बार ये विवाद इतना बढ़ गया कि सुर्खियां बन गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)