नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवावा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने निंदा की है. लालू यादव ने कहा अब समय आ गया है कि सरकार आतंकियों के खिलाफ ठोस कदम उठाए. बता दें कि दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया. जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. अब तक 18 जवान शहीद हो गए है.


लालू यादव ने ट्वीट किया, ''आतंकियों के कायराना हमले में सीआरपीएफ के 18 जवानों के शहीद होने की खबर को सुनकर गहरा दुख हुआ. इसकी कड़ी निंदा करते हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना. आतंकवादियों के खिलाफ सरकार को ठोस कदम उठना चाहिए.''





उधर आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कदम उठाने की सरकार से अपील करते हैं.


यह भी देखें