नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने कई नेताओं की सुरक्षा हटा दी है और कई में कमी की है. मंत्रालय की तरफ से की गई समीक्षा के बाद ऐसा फैसला किया गया है. अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की सुरक्षा में कमी करने का फैसला हुआ है. लालू यादव का नाम केंद्र की सूची से हटा दिया गया है. अब आरजेडी अध्यक्ष को सीआरपीएफ की सुरक्षा नहीं मिलेगी.
इसके अलावा बिहार के जमुई से एलजेपी के सांसद चिराग पासवान की सुरक्षा में भी कमी की गई है. चिराग की सुरक्षा पहले सीआरपीएफ करती थी लेकिन अब ये सुरक्षा कवर उन्हें नहीं मिलेगा. उनकी सुरक्षा को घटाकर वाई (Y) कर दिया गया है.
लालू यादव, चिराग पासवान के अलावा यूपी के मंत्री सुरेश राणा का भी नाम केंद्र की सूची से हटा दिया गया है. इन्हें भी सीआरपीएफ का सुरक्षा कवर मिला हुआ था. वहीं मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा से भी सीआरपीएफ को हटा दिया गया है और इसे घटाकर वाई सिक्योरिटी कर दिया है.