इन बमों को कचरे के ढेर के पास प्लास्टिक के डिब्बे में छिपाकर रखा गया था. बम डिस्पोज़ल स्क्वायड और पुलिस की टीम ने इन बमों को निष्क्रिय किया. यह घटना शहर के तेलियरगंज इलाके में टीबी कालोनी के पीछे की है.
कानपुर: 35 किलोमीटर की अस्थि कलश यात्रा में पूरा शहर सड़कों पर उतर आया
गठबंधन हुआ तो यूपी में बमुश्किल 5 सीटें ही जीत पाएगी बीजेपी: राहुल गांधी
यहां दोपहर के वक्त तेज़ धमाका होने से हड़कंप मच गया. लोग नजदीक गए तो एक शख्स ज़ख़्मी होकर तड़पता हुआ मिला. उसकी हथेली में चोट लगी थी. घायल युवक के मुताबिक़ वह कूड़ा साफ़ कर रहा था, तभी उसके ढेर में छिपाकर रखा बम अचानक फट गया.
कूड़े के ढेर और उसके नजदीक प्लास्टिक के डिब्बे में किसने और किस मकसद से बम छिपाकर रखे, फिलहाल यह साफ़ नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर कार्रवाई की जाएगी.