वाराणसी: अब गंगा में क्रूज की सवारी हकीकत में तब्दील होने जा रही है. 15 अगस्त से ये क्रूज़ सेवा शुरू होने वाली है. 750 रुपये में ये क्रूज़ घाटों की सैर भी कराएगा और गंगा आरती भी दिखाएगा. अगर बात इस क्रूज़ की सुविधाओं के बारे में करें तो आप भी हैरत में रह जाएंगे.

इस क्रूज़ का नाम है अलकनंदा. इसमें यात्रियों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है. ये बोट इमरजेंसी की स्थिति में लाइफबोट बन सकेगी. इसमें लाइफ जैकेट्स भी होंगे और लाइफ गार्ड्स भी. हालांकि पर्यटकों के लिए यहां खाने-पीने की भी शानदार व्यवस्था होगी.



इसकी खिड़कियां बड़ी हैं ताकि अंदर बैठे लोग बाहर के नजारे देख सकें. साथ ही इसमें बायो टॉयलेट भी हैं ताकि कोई गंदगी गंगा में ना जाए. 2000 स्क्वायर फीट जगह वाले इस क्रूज़ पर पार्टी, सेमिनार की भरपूर जगह है.

इस क्रूज़ के जरिए पर्यटकों को वाराणसी के इतिहास और महत्व के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इसमें ऑडियो, वीडियो की भी सुविधा होगी.