नई दिल्ली: ओडिशा में चक्रवाती तूफान फोनी अब से कुछ देर बाद दस्तक देगा. इसके लिए राज्य में पूरी तैयारी की गई है. चक्रवाती तूफान काफी खतरनाक स्तर का है और इस दौरान 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इस तूफान का असर ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, सिक्किम, तमिलनाडु और पुडुचेरी में हो सकता है. मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में 2 और तीन मई को तेज हवा और बारिश हो सकती है.


उत्तर प्रदेश, बिहार समेत इन राज्यों में भी होगा फोनी का असर
चक्रवाती तूफान के मद्दनेजर उत्तर प्रदेश के किसनों को सलाह दी गई है कि फसलों को नुकसान से बचाने के लिए कटी फसल, खुले में रखे अनाजों को सुरक्षित जगहों पर रखें जहां आंधी-पानी को असर न हो सकें. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि यूपी में फोनी तूफान के दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की आंधी चल सकती है. बिहार में भी 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने का अनुमान लगाया गया है. उत्तराखंड, झारखंड, तमिलनाडु, सिक्किम और पुडुचेरी में हवा की रफ्तार यूपी, बिहार की तुलना में थोड़ी कम होगी. मौसम पुर्वानुमान में तेज हवा के साथ बारिश की भी आशंका जताई गई है.


ओडिशा में बचाव के लिए बड़ी तैयारी-
राज्य में फोनी तूफान के सबसे खतरनाक रहने की संभावना है. इसके लिए यहां तैयारी पूरी की गई है. यहां अब तक आठ लाख लोगों को खतरनाक जगहों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. तटीय जिलों के निचले और चपेट में आने वाले क्षेत्रों के लोगों को 880 चक्रवात केंद्रों, स्कूल और कॉलेज की इमारतें और अन्य ठिकानों जैसे सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. ओडिशा के कम से कम 14 जिले- पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा,बालासोर, भद्रक, गंजम, खुर्दा, जाजपुर, नयागढ़, कटक, गजपति, मयूरभंज, ढेंकानाल और क्योंझर के चक्रवात की चपेट में आने की संभावना है.


करीब 223 ट्रेनें रद्द, पर्यटकों के लिए तीन विशेष ट्रेनें लगाई गईं
रेलवे ने गुरुवार को कहा कि ‘फोनी’ के कारण बीते दो दिन में करीब 223 ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि प्रभावित क्षेत्रों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तीन विशेष ट्रेन सेवा में लगाई गई हैं. रेलवे ने कहा कि अगर प्रस्तावित यात्रा के तीन दिन के भीतर टिकट रद्द करने के लिए पेश किया जाता है तो वह यात्रियों को रद्द ट्रेन या रूट बदलने वाली ट्रेन के लिए पूरा पैसा वापस करेगा.


यह भी पढ़ें-

‘फोनी’ तूफान: NDRF की 81 टीम तैयार, भुवनेश्वर एयरपोर्ट से उड़ानें बंद, पीएम मोदी ने लिया तैयारियों का जायजा

'फोनी' से होने वाले नुकसान से बचने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी, आप ऐसे करें अपना बचाव

फोनी तूफान: मौसम विभाग के अलग-अलग रंग के अलर्ट खतरे की भयावहता से कैसे जुड़े हैं ? जानिए

तेजप्रताप का तेजस्वी पर निशाना, कहा- लालू एक दिन में 10 से 12 प्रोगाम करते थे कुछ लोग चार में बीमार हो जाते हैं

प्रियंका गांधी को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का नोटिस, बच्चों की नारेबाजी वाले वीडियो पर हुई थी शिकायत

गुजरात: मोदी सरनेम को 'चोर' बताने वाले बयान पर राहुल गांधी को कोर्ट का समन, 7 जून को पेश होने का निर्देश

देखें वीडियो-