एक्सप्लोरर
Advertisement
लखनऊ: घर पर कब्जे का विरोध किया तो नाक काट ले गए दबंग
लखनऊ में मकान पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ जिसमें एक युवक की नाक काट दी गई. आरोप है कि पुलिस ने इलाज की सलाह देकर थाने से चलता कर दिया गया.
लखनऊ: लखनऊ के थाना चिनहट इनाके में मकान पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ जिसमें एक युवक की नाक काट दी गई. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जब वो लोग पुलिस के पास पहुंचे तो उन्हें इलाज की सलाह देकर थाने से चलता कर दिया गया.
खबर के मुताबिक थाना चिनहट के हरदासीखेड़ा गांव के पास डूडा कॉलोनी है जहां करीब 100 मकान हैं. पीड़ित विक्रम ने बताया कि अल्ताफ नाम के दबंग ने 20 से अधिक मकानों पर कब्जा कर रखा है और उसके मकान पर भी कब्जा करना चाहता है.
आरोप है कि अल्ताफ अपने दो दर्जन साथियों के साथ विक्रम के यहां पहुंचा और मकान खाली करने का दवाब बनाने लगा. विरोध करने पर मारपीट की और उसकी नाक काट ले गए. पीड़ित पक्ष ने पुलिस की मदद लेनी चाही तो पुलिस ने इलाज की सलाह देकर थाने से चलता कर दिया.
इससे पहले भी चिनहट के बाघामऊ में एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के घर में घुसकर महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों को बुरी तरह पीट कर लहूलुहान कर दिया था, उस मामले में भी पुलिस ने पीड़ितों को अस्पताल जाकर इलाज करा लेने की सलाह दे डाली थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement