सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले मे शब्बीरपुर प्रकरण के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में जेल भेजे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग के लिए महिलाओं ने प्रदर्शन किया है. महिलाओं का प्रदर्शन आरोपियों के घरों पर पुलिस की दबिश के विरोध में भी है. इन महिलाओं ने रामपुर मनिहारान क्षेत्र में प्रदर्शन किया है.


इन महिलाओ ने हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरों को विसर्जित करते हुए बौद्ध धर्म अपनाने का ऐलान भी किया है.

एस डी एम राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इन दलित महिलाओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस दलितों का उत्पीडन कर रही है. महिलाएं हाथों मे तख्तियां लेकर तहसील पहुची थीं जहां उन्होंने प्रदर्शन किया .

वहां भारी मात्रा मे पुलिस बल तैनात किया गया था. गुप्ता के मुताबिक इन महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा है.