सहारनपुर: दारुल उलूम देवबंद ने अपने छात्रों से अपील की है कि वो बिना कारण सफर ना करें. संस्थान ने छात्रों के लिए पोस्टर लगाया है जिसमें कहा गया है कि 26 जनवरी आ रही है और चेकिंग के माहौल में कई बार बड़ी अजीब स्थितियां हो जाती हैं.


मुफ्ती असद किसमी ने बताया कि सभी छात्रों से ये अपील की गई है कि ट्रेन आदि से सफर ना करें. अगर करना भी पड़े तो किसी से भी बहस आदि ना करें. साथ ही पुलिस को चेकिंग में सहयोग करें और जल्द से जल्द वापस लौटें.


उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को देश गणतंत्र दिवस मना रहा होगा और हर जगह पर भरपूर चेकिंग भी होगी. ऐसे में हम अपने छात्रों से यही कहना चाहेंगे कि बिना कारण सफर ना करें. यदि मजबूरी में सफर करना भी पड़े तो किसी भी तरह के बहस से दूर रहें.


उन्होंने कहा कि दारुल उलूम देवबंद देश की शांति के लिए दुआ करता है और अपने छात्रों से यही कहता है कि वे वक्त से वापस आ जाएं, किसी के साथ बहस ना करें और शांति के साथ ही बात करें.