फतेहपुर: फांसी के फंदे से लटका मिला प्रवासी मजदूर का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पृथक वास में रह रहे एक प्रवासी मजदूर का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
फतेहपुर: फतेहपुर जिले के खागा इलाके में अहमदाबाद से लौटकर पृथक वास में रह रहे एक प्रवासी मजदूर का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बुदवन गांव के जंगल में प्रवासी मजदूर राम बहादुर (42) का शव सोमवार को एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया था. उन्होंने बताया कि मृतक 14 मई को गुजरात के अहमदाबाद से लौटा था और परिजनों ने उसे जंगल में बने एक निजी नलकूप (ट्यूबवेल) कक्ष में रखा था. उसे वहीं रोजाना खाना पहुंचाया जाता था.
सूत्रों ने मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शख्स शराब पीने का आदी था और अब तक की जांच में यह बात भी सामने आई है कि अत्यधिक शराब पीने का आदी होने की वजह से शख्स ने खुदकुशी की है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया रहा है, जिसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.
वहीं, मृतक के रिश्तेदार सर्वेश ने आरोप लगाया कि परिवार की एक महिला और गांव के एक व्यक्ति के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका रामबहादुर विरोध करता था. इसी वजह से पृथक वास के दौरान अकेला पाकर उसकी हत्या कर शव फांसी पर लटका दिया गया है ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके.