लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अब एक्शन में हैं या फिर यूं कह लें कि पुराने फॉर्म में आ गए हैं.  उन्नाव रेप कांड के बाद वे डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप के आरोप लगने के बाद योगी सरकार की खूब किरकिरी हुई. यूपी सरकार के कामकाज पर हाईकोर्ट से लेकर देश की जनता तक ने अपना गुस्सा दिखाया. बुधवार को दिन भर लखनऊ में बैठकें होती रहीं.


सीएम योगी ने अपने ऑफिस में सीनियर आईपीएस अफसरों की जम कर क्लास लगाई. डीआईजी, आईजी, एडीजी और डीजी रैंक के पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की मीटिंग देर रात तक चली. रेप के मामले में दोषियों को मौत की सजा देने के लिए कानून में बदलाव करने का फैसला हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. हम कानूनी सलाह ले रहे हैं." नाबालिग लड़कियों से बलात्कार पर फांसी की सजा मिलनी चाहिए. देश के कई इलाकों से ऐसी ही मांग उठ रही है. उन्नाव से लेकर कठुआ में हुई रेप की घटनाओं से पूरा देश गुस्से में है.


सार्वजनिक स्थलों पर लगातार गश्त करेगा एंटी रोमियो स्क्वॉड


यूपी में महिलाओं से अपराध के लिए 1090 वुमेन पावरलाइन बनाया गया है. योगी सरकार ने इसे डायल 100 से जोड़ने का फैसला किया है. ऐंटी रोमियो स्क्वॉड भी अब इस नेटवर्क से मिल कर काम करेगा. अगर कोई महिला वीमेन पावरलाइन पर फोन करती है तो अब डायल 100 की पुलिस  तुरंत पहुंचेगी. एंटी रोमियो स्क्वॉड गर्ल्स स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और सार्वजनिक स्थलों पर लगातार नज़र रखेगी. कॉन्सटेबल से लेकर एडीजी रैंक तक के अफसर पैदल गश्त करेंगे जिसे फुट पेट्रोलिंग कहा जाता है. अगर महिला के खिलाफ अपराध की कोई घटना मीडिया में आती है तो उस ज़िले के एसपी और डीएम तुरंत उस पर एक्शन लेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने लापरवाही की तो कड़ी कार्रवाई होगी.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस अफसरों को दागी छवि वाले पुलिसवालों को फील्ड में तैनात नहीं करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कही से कोई शिकायत मिली तो फिर खैर नहीं. हाल में ही झांसी के एक थानेदार की एक अपराधी से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. इसमें वह पुलिस एनकाउंटर से बचने के लिए 'स्टिंग करने को कह रहा था. थानेदार सुनीत सिंह को डीजीपी ओपी सिंह ने बर्खास्त कर दिया है. सुनीत पर पहले से रेप का केस चल रहा था लेकिन पैरवी लगा कर वह थानेदार बन गया था.