बिहार: मुजफ्फरपुर में दिमागी बुखार से अब तक 69 बच्चों की मौत
बिहार में दिमागी बुखार का कहर जारी है. इस बीमारी से अब तक 69 बच्चों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार शाम तक 63 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई थी.
पटना/ मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दिमागी बुखार की चपेट में आने से जान गंवाने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सिविल सर्जन डॉ. शैलेष प्रसाद सिंह ने आज कहा कि एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से अब तक 69 बच्चों की मौत हुई है. उन्होंने कहा, ''मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में 58 और केजरीवाल अस्पताल में 11 बच्चों की मौत हुई है.'' कल शाम तक 63 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई थी.
Muzaffarpur: Death toll due to Acute Encephalitis Syndrome (AES) rises to 66 (55 at Sri Krishna Medical College and Hospital and 11 at Kejriwal Hospital). #Bihar
— ANI (@ANI) June 15, 2019
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चे हाइपोग्लीसेमिया के शिकार हुए हैं, यह ऐसी स्थिति है जिसमें ब्लड शुगर का स्तर बहुत घट जाता है और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलित हो जाते हैं. एसकेएमसीएच में जिन नौ बच्चों का इलाज चल रहा है उनकी हालत गंभीर है. साथ ही बताया गया कि केजरीवाल अस्पताल में पांच बच्चों की हालत नाजुक है.
गुरुवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी अस्पताल का दौरा किया था और इस बीमारी से निपटने के लिए कदम उठाने की बात कही थी. स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि शुक्रवार से छह और एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी और 100 बेड वाले नये वार्ड का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा.
पांडे ने कहा कि बीमारी को रोकने के लिए लोगों में जागरुकता फैलाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही संबंधित अधिकारियों को प्रभावित जिलों में बचाव कार्य का निर्देश दे चुके हैं.