नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में आज आए आंधी तूफान में कुल 18 लोगों की मौत की खबर आई है. इसमें से अधिकांश मौतें कासगंज में हुई हैं. कासगंज से 5 लोगों के मारे जाने की खबर आई है. आज देश भर के कई राज्यों में तूफान और आंधी की खबरें आई जिसमें कुल 29 लोगों की मौत हुई है.


उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में अब से कुछ देर पहले आये आंधी तूफान और बारिश में थाना सहावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फरौली में एक कच्चा मकान गिर जाने के कारण उसके नीचे दबने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. इनमें सुरेश पुत्र पंजाबीलाल जिनकी उम्र 45 वर्ष थी. श्रीमती ममता जो सुरेशचन्द की पत्नी थी और उनकी उम्र 42 वर्ष थी. वहीं श्रीमती रिवम जो मोनू की पत्नी थी और उनकी उम्र 24 वर्ष थी की मृत्यु हो गयी है तथा कुमारी कामिनी जो सुरेशचन्द की पुत्री हैं और उम्र 17 वर्ष है वो गम्भीर रूप से घायल हो गई हैं. घायल को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है.


कासगंज में ही ढोलना थाना छेत्र के नगला अड़ू में अपनी ननिहाल में आये छत पर बैठे 18 साल के युवक की आंधी तूफान के कारण छत से गिरकर मौत हो गई. वही कासगंज के पटियाली थाना छेत्र में 15 साल के युवक की आंधी के कारण ट्रेक्टर ट्रॉली पलट जाने से उसमे दबकर मौत हो गई हैं. कई लोगों के इस आंधी तूफान में घायल होने की भी सूचना आ रही हैं. आंधी तूफान में मरने वालों का आंकड़ा कासगंज में बढ़ भी सकता हैं. आंधी तूफान बारिश से कासगंज मे मरने वालों की संख्या 5 हो गई है और यहां कई घायल हैं.


बुलंदशहर के अलग अलग थाना क्षेत्र में तेज आंधी तूफान से अभी तक 1 छात्र सहित 3 लोगों की मौत की खबर है.


बुलंदशहर के नरसैना थाने के गांव नरेन्द्रपुर में 50 साल की गोविंदी और जहांगीराबाद के अमरगढ़ में ससुराल आए 35 साल के रियाजुद्दीन की इस तूफान में मौत हो गई है. गुलावठी कोतवाली के गांव भटोना में 12 साल के छात्र सागर की दीवार गिरने से दबकर मौत हो गयी है. लखीमपुर खीरी में तेज आंधी पानी की वजह से दो ट्रेक्टर भिड़ गए जिसमें एक की मौत हो गई.


गाजियाबाद/जैतपुर
जैतपुर इलाके में भी तूफान के चलते ईंट और सीमेंट की शीट गिरने से गोपी नाम के एक 19 साल के युवक की मौत की सूचना
आई है.

गाज़ियाबाद इलाके में एक ही परिवार के लोग लोनी में लड़की का रुक्का चढ़ाकर लोनी से वापस बुलंदशहर जा रहे थे. कुल 11 लोग थे जो ईको वेन गाडी में सवार थे. जब गाडी लाल कुआं से आगे दादरी रोड पर शिव मंदिर के पास पहुंची तभी तेज आंधी के कारण यूकेलिप्टस का पेड़ गाडी के अगले हिस्से पर गिर पडा. जिससे चालक राजू पुत्र जयप्रकाश निवासी सराय धारी थाना कोतवाली शहर बुलंदशहर की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग घायल हुए. घायलों में रामजी लाल, नानक पुत्र राम सिंह, राकेश, सुनीता पत्नी प्रकाश निवासी लोनी घायल हुए जिन का इलाज आनंद हॉस्पिटल में चल रहा है. मृतक का शव मोर्चरी भेजा गया है.

देश के कई राज्यों में आंधी का कहरः 24 लोगों की मौत, ट्रेन और विमान सेवाओं पर भी असर