देहरादून: दोगुने किराए के साथ फिर दौड़नी शुरू हुईं सिटी बसें, कांग्रेस ने किया विरोध
आखिरकार तीन महीने बाद दोगुना किराए के साथ सिटी बसें चलना फिर से शुरू हो गई हैं, लेकिन कांग्रेस ने बस किराए में बढ़ोतरी का विरोध किया है. कांग्रेस ने बसों का बढ़ा हुआ किराया तत्काल वापस लेने की मांग की है.
देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले में पिछले तीन महीने से बंद पड़ीं सिटी बसें अब चलनी शुरू हो गई हैं. सिटी बसों के दोबारा चलने से जहां सवारियों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन उन्हें दोगुना किराए की मार भी झेलनी होगी. दरअसल, सिटी बसें दोगुना किराए के साथ दोबारा चलना शुरू हुई हैं.
कैबिनेट ने किराया दोगुना करने का लिया फैसला सिटी बस संचालकों की मांग थी कि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ वो बसों को नहीं चलाएंगे. जिसके बाद कैबिनेट में सिटी बसों के संचालन को लेकर किराए को दोगुना करने का फैसला लिया गया है. यानी की जहां एक तरफ कोरोना के चलते लोगों के सामने आर्थिक संकट आन पड़ा है. वहीं, अब सवारियों के जेब पर भी सरकार ने किराए का भार बढ़ा दिया है. वहीं, बसों के संचालन और मांग पूरे होने के बाद सिटी बस संचालक खुश हैं. उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.
कांग्रेस ने किया विरोध वहीं, अब प्रदेश सरकार द्वारा बसों के किराए में की गई बढ़ोतरी का विरोध शुरू हो गया है. हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर उनका पुतला फूंका. बसों का बढ़ा हुआ किराया तत्काल वापस लेने की मांग करी जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते आम आदमी पहले से ही बेहद परेशान हैं. ऐसे में बसों का किराया बढ़ने से जनता पर दोहरी मार पड़ी है.
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड: ट्रेन से आ रहे लोग हो सकते हैं संक्रमित, सीएम ने दिये एहतियात बरतने के निर्देश