नई दिल्ली: 30 मई को मोदी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले कल दिल्ली में जेडीयू के केंद्रीय पदाधिकारियों की अहम बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार करेंगे. इस बैठक में पार्टी के विस्तार और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. मोदी सरकार के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले हो रही इस बैठक के दौरान केंद्र सरकार में पार्टी की भूमिका पर भी चर्चा होने की संभावना है. नीतीश पहले ही संकेत दे चुके हैं कि उनकी पार्टी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाली है.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार की वापसी के बाद बिहार में एनडीए ने शानदार जीत हासिल की. एनडीए ने बिहार की कुल 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की. इस बार बीजेपी और जेडीयू बिहार में बराबर-बराबर 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. बीजेपी ने अपने कोटे की सभी 17 जीतने में कामयाबी हासिल की तो वहीं जेडीयू अपने कोटे की 17 में से 16 सीटें जीतने में सफल रही. इसके अलावा एलजेपी के सभी छह उम्मीदवार जीत हासिल करने में कामयाब रहे.
वहीं महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे आरजेडी को कोई सीट नहीं मिली जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस किशनगंज लोकसभा सीट को जीतने में कामयाब रही. आरजेडी बिहार में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी रही. आरजेडी 19 सीटों पर चुनाव लड़ी लेकिन खाता नहीं खोल पाई.
यह भी देखें