नई दिल्ली: माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के इशारे पर उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी की कथित रूप से हत्या का षड्यंत्र रचने के लिए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस ने बताया कि इन तीन व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों की पहचान आरिफ, अबरार और सलीम के तौर पर हुई है.


गत जनवरी में रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखे थे जिसमें उन्होंने दावा किया था कि मदरसों में आतंकवादी पैदा होते हैं. उन्होंने पत्रों में मांग की थी कि इस्लामी संस्थानों को बंद कर देना चाहिए.


रिजवी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मांग की थी कि मदरसों का स्थान सीबीएसई या आईसीएसई से सम्बद्ध स्कूलों द्वारा लिया जाना चाहिए जो छात्रों को इस्लामी शिक्षा एक वैकल्पिक विषय के तौर पर मुहैया कराएंगे.


अयोध्या में राम मंदिर निमार्ण के पक्ष में बयान देने और मदरसे बोर्ड की आलोचना करने के बाद उत्तर प्रदेश सेन्ट्रल शिया बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी को धमकियां मिल रही थीं.