अपराध: पति, बच्चों और धर्म को छोड़ जिससे की थी शादी, उसी ने कर दिया कत्ल
पति और बच्चों को छोड़ धर्म बदल कर निकाह करने वाली एक महिला की उसी के शौहर ने गला दबाकर हत्या कर दी.
![अपराध: पति, बच्चों और धर्म को छोड़ जिससे की थी शादी, उसी ने कर दिया कत्ल delhi woman murdered by her second husband अपराध: पति, बच्चों और धर्म को छोड़ जिससे की थी शादी, उसी ने कर दिया कत्ल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/11120400/murder-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिजनौर: पति और बच्चों को छोड़ धर्म बदल कर निकाह करने वाली एक महिला की उसी के शौहर ने गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि दिल्ली के ब्रह्मपुरी निवासी निधि शर्मा ने पिछले साल 17 जुलाई को पति और दो बच्चों को छोड़कर दिल्ली में काम करने वाले बिजनौर निवासी इंतजार से साथ निकाह कर लिया था.
इससे पहले उसने धर्म बदलकर अपना नाम इक़रा रख लिया था. शादी के बाद वह दिल्ली के जाफराबाद में रहने लगी थी. उधर, निधि के पति संजय ने 24 जुलाई को निधि की गुमशुदगी की रिपोर्ट न्यू उस्मानपुर थाने में दर्ज करायी थी.
सूत्रों के मुताबिक इंतजार बुधवार को कार से निधि उर्फ इकरा का शव लेकर बिजनौर आया और दफनाने की तैयारी करने लगा. इंतजार की पहली बीवी अफरोज के पिता को जब इस मामले का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी.
पुलिस ने इंतजार को गिरफ्तार कर निधि का शव बरामद कर लिया है. कोतवाल विजेन्द्रपाल राणा के अनुसार इंतजार ने गला घोंटकर निधि की हत्या की है. उन्होने बताया कि इंतजार ने पूछताछ में कहा है कि उसकी निधि के साथ फेसबुक के जरिये जान पहचान हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)