लखनऊ: हाल ही में उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने इलाहाबाद और फैजाबाद के नाम बदल कर क्रमश प्रयागराज और अयोध्या कर दिए. जिसके बाद यूपी की योगी सरकार की ही तर्ज पर गुजराज में विजय रुपाणी ने भी अहमदाबाद का नाम बदल कर कर्णावती करने का इरादा जताया है. अब इसी क्रम में आगरा के उत्तरी विधानसभा से बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर आगरा का नाम बदलकर 'अग्रवन' करने की मांग की है. जगन प्रसाद गर्ग आगरा की उत्तरी विधानसभा से लगातार पांच बार से विधायक हैं.
यहां अग्रवालों का शासन था, मुगलों ने आकर नाम बदला- बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने आगरा का नाम अग्रवन करने की मांग करते हुए कहा कि आगरा का नाम पहले अग्रवन ही हुआ करता था. लेकिन, बाद में मुगल शासकों ने बदल कर अकबराबाद कर दिया और और उसके बाद में आगरा कर दिया. आगरा में बहुत वन हुआ करते थे और यहां अग्रवालों का साम्राज्य हुआ करता था. मुगलों ने यहां आ कर इसका नाम अकबराबाद कर दिया. यहां वैश्य समाज बहुत अधिक है और पांच हजार वर्ष पहले भी अग्रवन नाम ही हुआ करता था. आज आगरा है इसका नाम बदलकर अग्रवन किया जाए इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा है और मैं व्यक्तिगत तौर पर भी जाकर मिलूंगा.
फैजाबाद और इलाहाबाद की तरह ही बदला जाए नाम
जगन प्रसाद ने कहा कि जैसे फैजाबाद और इलाहाबाद का नाम बदला है वैसे ही आगरा का भी नाम बदलकर अग्रवन किया जाए. आगरा नाम का कोई मतलब नहीं है अगर हम इतिहास में जाये तो पता चलेगा कि यह अग्रवन ही हुआ करता था. मैंने सही और जायज मांग की है. देश मे अग्रवालों की बहुत बड़ी संख्या है, इसके लिए आगरा का नाम बदलकर अग्रवन किया जाए. इसके साथ ही आगरा में एक रेलवे स्टेशन है जिसका नाम बिल्लोचपुरा है, उसका नाम भी बदला जाए और उसे सेंट्रल के नाम से किया जाए.
यह भी देखें: