लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के लिए गले की हड्डी बन गया है. उन्होंने कहा कि अपरिपक्व तरीके से 'नोटबंदी' का दुखदायी फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने लिया और इसे 'कालाधन व भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई' का चोला पहनाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया.
मायावती ने अपने बयान में कहा, "नरेंद्र मोदी की सरकार जनता का ध्यान अपनी विफलताओं पर से बांटने के लिए लगातार नए-नए हथकंडे अपना रही है और नए-नए नाटकबाजी कर रही है. लेकिन, प्रधानमंत्री का इस प्रकार का हर कदम आमजनता के दुखों को कम करने के बजाय, उनकी दुख-तकलीफों को बढ़ाने वाला ही और जनविरोधी साबित हो रहा है."
मायावती ने कहा, "मोदी सरकार की कथनी व करनी में जमीन-आसमान का अंतर होने के कारण, इनमें विश्वसनीयता इतनी ज्यादा घट गई है कि देश की आमजनता आशंकित हो गई है कि पता नहीं आगे क्या होगा व उनका नया वर्ष 2017 कैसा होगा?"
मायावती ने 'परिवर्तन यात्रा' को बताया 'ध्यान बांटो यात्रा'
लखनऊ में शनिवार को बीजेपी की समाप्त हुई 'परिवर्तन यात्रा' को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने 'ध्यान बांटो यात्रा' की संज्ञा दी है. मायावती ने कहा कि अपने लोकसभा आमचुनाव की वादाखिलाफी पर से प्रदेश की जनता का ध्यान बांटने के लिए ही इन यात्राओं का आयोजन किया गया.
मायावती ने अपने बयान में कहा, "बीजेपी ने इन यात्राओं में अपनी पूरी ताकत व संसाधनों को झोंक दिया और केंद्रीय मंत्रियों की पूरी फौज को पूरे तामझाम के साथ मैदान में उतारा तथा कई स्थानों पर बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं भी शामिल हुए. बावजूद इसके लोकसभा आमचुनाव की घोर वादाखिलाफी के बाद लोगों में इन यात्राओं के प्रति उत्साह की जबर्दस्त कमी देखी गई."
मायावती ने कहा, "इन यात्राओं में बीजेपी के नेता व टिकटार्थियों एवं भाड़े पर लाए गए लोगों की ही भीड़ ज्यादा थी जबकि आमजनता की भागीदारी काफी कम. क्योंकि उत्तर प्रदेश की जनता यह मानती है कि जिन वायदों के बल पर बीजेपी को लोकसभा आमचुनाव में सफलता मिली थी, उसका एक चौथाई से भी कम इन्होंने काम किया है."
किसानों को 'बर्बाद' करना चाहते हैं मोदी: अजित सिंह
राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख अजित सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह किसानों को बर्बाद करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने नोटबंदी लागू की है. अजित सिंह ने एक रैली को संबांधित करते हुए कहा, ''नोटबंदी ने किसानों और आम लोगों के लिए बड़ी समस्याएं खड़ी की हैं. मोदी की नीतियां किसान विरोधी हैं और वह किसानों को तबाह करना चाहते हैं.''
अजित सिंह ने कहा कि मोदी पहले तो विदेशों से काले धन को वापस लाने का अपना वादा पूरा नहीं कर पाए और अब नोटबंदी लेकर आ गए. वह गेहूं से आयात शुल्क हटाकर किसानों को बर्बाद करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी किसानों को सांप्रदायिक आधार पर बांटना चाहती है और चुनाव में लाभ लेने के लिए सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रही है. उन्होंने लोगों से बीजेपी को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हराने की अपील की है.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार, जदयू नेता शरद यादव और के सी त्यागी ने भी रैली को संबोधित किया और एनडीए सरकार की नीतियों पर हमला बोला.