नोटबंदी के चलते अपने बूते यूपी चुनाव नहीं लड़ सकते SP, कांग्रेस और RLD: मनोहर पर्रिकर
इंदौर: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल के महागठबंधन की चर्चा पर केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के कदम का इतना शक्तिशाली असर हुआ है कि इनमें से भी कोई भी दल अपने बूते उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने में सक्षम नहीं है.
नोटबंदी के कारण देश में कई अवैध गतिविधियों पर लगेगा अंकुश
पर्रिकर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं के उत्तर प्रदेश में एसपी, कांग्रेस और आरएलडी का चुनावी महागठबंधन बनने की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर जवाब दिया, 'नोटबंदी का इतना शक्तिशाली असर हुआ है कि वहां (यूपी) इनमें से किसी भी दल में खुद के बलबूते पर चुनाव लड़ने का सामथ्र्य नहीं है.' पर्रिकर ने जोर देकर कहा कि नोटबंदी के कारण देश में कई अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के चलते भले ही जनता को फिलहाल थोड़ी तकलीफ हो रही है. लेकिन आम लोग यह थोड़ी तकलीफ सहने को तैयार हैं, क्योंकि नोटबंदी का देश पर लम्बे समय तक अच्छा असर बना रहेगा. अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले से जुड़े एक सवाल पर पर्रिकर ने विस्तृत टिप्पणी से बचते हुए कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और यह केंद्रीय एजेंसी उनके मंत्रालय के तहत नहीं आती है.
सीमा पर फिलहाल काफी हद तक शांति
रक्षा मंत्री ने कहा, 'हमें उन्हें (सीबीआई को) इस मामले में जो जानकारी देनी थी, वह दे दी है. मैं इससे ज्यादा जवाब नहीं दे सकता.' रक्षा मंत्री ने गुजरे अरसे में सामने आयीं आतंकी वारदातों से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव से जुड़े सवालों पर भी संक्षिप्त प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने इन प्रश्नों पर कहा, 'सीमा पर फिलहाल काफी हद तक शांति है. लिहाजा अभी इसके बारे में बात करने की कोई जरूरत नहीं है.'