लखनऊ: नोटबंदी के बाद बैंक खाते में 40 हजार से ज्यादा के पुराने नोट जमा कराने वाले खाताधारक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कटघरे में आ गए हैं. आयकर विभाग यूपी के ऐसे ही 14 हजार जन धन खाताधारकों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. जिन्होंने नोटबंदी के बाद भारी मात्रा में पुराने नोट अपने अकाउंट में जमा किए हैं.



14 हजार जन धन खाताधारकों को नोटिस भेजने की तैयारी
जनधन खातों के जरिए काले धन को सफेद करने वालों पर आयकर विभाग शिकंजा कसने की तैयारी कर चुका है. आयकर विभाग अब उन 14 हजार जन धन खाताधारकों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है जिनमें 8 नवंबर को नोटबंदी के एलान से पहले कुछ सौ रुपये ही थे मगर अचानक नोटबंदी के बाद 500 और 1000 के नोटों के जरिए 40 हजार या इससे ज्यादा की रकम जमा कराई गई.


बैंकों में काले धन को सफेद करने का खेल

खबरों के मुताबिक आयकर विभाग के निशाने पर यूपी के 3-4 कॉपरेटिव बैंक की कुछ ब्रांच भी हैं, जिन्हें लेकर आशंका है कि उन बैंकों में काले धन को सफेद करने का खेल खेला गया है.