यूपी: नोटबंदी से मरने वालों के परिजनों को अखिलेश सरकार ने दिया 2-2 लाख रूपये मुआवजा
लखनऊ: नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी के बीच अखिलेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. नोटबंदी के दौरान यूपी में बैंक या एटीएम की लाइन में मरने वालों लोगों के परिजनों को आज अखिलेश सरकार दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी.
मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया ये मुआवजा
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नोटबंदी से अब तक यूपी में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जिन्हें आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 2-2 लाख रूपये की आर्थिक मदद दिया.
आपको बता दें कि नोटबंदी के कारण बैंक या एटीएम की लाईन में मरने वाले शख्स के परिजनों को अखिलेश सरकार ने ये मुआवजा मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया.
रजिया हुसैन की मौत के बाद किया ये फैसला
सीएम अखिलेश यादव ने ये फैसला अलीगढ में नोट बदलवाने गई रजिया हुसैन की मौत के बाद किया. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने रजिया के परिवार को पांच लाख रुपयों की मदद का ऐलान भी किया.