उत्तर भारत में सर्दी का सितम, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा
नई दिल्ली: उत्तर भारत में कोहरे की वजह से ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. जिससे आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. धुंध के चलते दर्जनों ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं और कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश और बिहार में सर्दी बढ़ गई है.
दिल्ली में सुबह रहा ठंड का असर, कोहरे से रेल यातायात प्रभावित
राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह ठंड का असर रहा और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही कम दृश्यता के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ और चार ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा. उत्तर की ओर आने जाने वाली कुल 107 ट्रेनें कई घंटे की देर से चल रही हैं. यह देर दो से छह घंटे की है. घने कोहरे के कारण 36 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक विमानों का परिचालन सामान्य है.
सफदरजंग वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता का स्तर 400 मीटर दर्ज किया जबकि पालम वेधशाला ने दृश्यता का स्तर 500 मीटर दर्ज किया. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है.
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने का अनुमान है.’’ कल का अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
Punjab: Dense #fog cover in Amritsar pic.twitter.com/2ZEnnupjll
— ANI (@ANI_news) December 9, 2016
कोहरे और ठंड से जनजीवन प्रभावित
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे की वजह से पूरे प्रदेश में रेल एवं सड़क यातायात पर असर पड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटो के दौरान तापमान में और गिरावट आयेगी और कोहरा बढ़ेगा.
यूपी मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के मुताबिक, उत्तर पश्चिम की ओर से ठंडी हवाएं चल रही हैं. ठंड हवाओं की वजह से दिन में गलन और बढ़ गयी है तथा तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. दिन में बर्फीली हवाएं चलेंगी तथा अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है. गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है.
Thick fog blankets Moradabad (UP) as temperature dips, rail & road transport affected pic.twitter.com/UpDkUmQT8a — ANI UP (@ANINewsUP) December 9, 2016
शुक्रवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, कानपुर का 10 डिग्री, आगरा का 12 डिग्री, इलाहाबाद का 11 डिग्री और झांसी का 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर, कोहरे की वजह से रेल यातायात पर भी असर पड़ा है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली कई रेलगाड़ियां अपने नियत समय से 10 से 15 घंटे की देरी से चल रही हैं. छपरा- लखनऊ एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस देरी से चल रही हैं.
आपको बता दें कि गुरुवार को भी अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था.
Dip in temperatures as cold wave grips Lucknow pic.twitter.com/973xH2plCe
— ANI UP (@ANINewsUP) December 9, 2016
उत्तर प्रदेश में पूरे हफ्ते ऐसा ही मौसम बना रहने का अनुमान
समूचा उत्तर प्रदेश इस वक्त हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जूझ रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान सूबे के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. कड़ाके की इस सर्दी से जल्द राहत के फिलहाल कोई आसार भी नहीं हैं. आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जे. पी. गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के अनेक हिस्सों में पूर्वाहन देर तक कोहरा और धुंध छाने की वजह से धूप नहीं निकल रही है, इसलिये फिजा में गलन बनी हुई है. अभी इस पूरे हफ्ते ऐसा ही मौसम बना रहने का अनुमान है.
लगभग पूरे प्रदेश में लोगों को गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह और रात में घना कोहरा गिरने से जनजीवन पर भी असर पड़ा है. लोगों को ठंड से बचने के लिये आम लोगों को अब अलाव का ही सहारा है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्से घने कोहरे की लपेट में रहे. इस दौरान मेरठ, कानपुर तथा बरेली मण्डलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी, जबकि इलाहाबाद में यह सामान्य से अधिक रहा. बाकी मण्डलों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहा. पिछले 24 घंटे के दौरान मेरठ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7. 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में अनेक स्थानों पर कोहरा गिरने का अनुमान है.