सीएम योगी ने शहीद विजय के पिता रामायाण मौर्या और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी को ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा देश शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि देश और शहीद जवानों के परिवार धैर्य रखें. उन लोगों से चुन-चुनकर बदला लिया जाएगा, जो इस षड्यंत्र में शामिल रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सुबह 10.30 बजे गोरखपुर से सीधे शहीद विजय कुमार मौर्य के गांव भटनी के छपिया जयदेव में पहुंचे. वहां पर उन्होंने शहीद विजय कुमार मौर्य के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वे शहीद की परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. शहीद के पिता रामायण मौर्या और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की. उन्होंने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि वे धैर्य रखें. केन्द्र और प्रदेश सरकार के साथ पूरा देश उनके साथ खड़ा है.
उन्होंने कहा कि इस षड्यंत्र को अंजाम देने वाले लोगों को बक्श नहीं जाएगा. एक-एक से चुन-चुनकर बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में उत्तर प्रदेश्ा के भी 12 जवान शहीद हुए हैं. वे उन सभी शहीद जवानों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं. उनका प्रयास है कि वे सभी जवानों के परिजनों से जाकर मिलें और उन्हें उनकी धरती पर जाकर नमन कर सकें. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के 42 जवानों को इस आतंकी हमले में अपना बलिदान देना पड़ा है. पूरे देश में इसे लेकर गुस्सा है. शहीद और उनके परिजनों का हम सम्मान करते हैं.
केन्द्र और प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद उनके परिवार के लोगों की की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हर शहीद के परिवार को 25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और स्मारक बनाकर उन्हें सम्मान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम शहीद और उनके परिवार के कृतज्ञ हैं. जो देश के नागरिकों की रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर सीमा पर डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे.
पुलवामा आतंकी हमले में महराजगंज का भी एक जवान पंकज त्रिपाठी भी शहीद हो गया था. उनके परिजनों से मिलने के लिए भी मैं उनके गांव गया था. ऐसे परिवार के लोगों के साथ हमारी केन्द्र की सरकार भी खड़ी है. प्रदेश सरकार की ओर से भी उनकी हर संभव मदद का प्रयास किया गया है. पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 42 जवानों की मौत के बाद से ही देश के लोगों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि देशवासियों को धैर्य का परिचय देते हुए सरकार के साथ खड़ा होना होगा. ऐसे आतंकियों को चुनचुन कर करारा जवाब देने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है. इस दौरान शहीद की पत्नी विजयलक्ष्मी और पिता रामायण मौर्या ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांगपत्र सौंपा.