एक्सप्लोरर
देवरिया: बढ़ रही है BJP-अपना दल के बीच की खाई, सीएम योगी के कार्यक्रम में नजर नहीं आई अनुप्रिया पटेल
पटेल ने कहा कि एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार चली गई. लेकिन नेताओं ने इससे कोई सबक़ नहीं लिया. उनका आरोप है कि कार्यकर्ताओं की अनदेखी के कारण बीजेपी हारी. ठीक ऐसी ही हालत यूपी में है.पटेल की मानें तो अगर जल्द ये सब ठीक नहीं हुआ तो फिर 2019 का चुनाव मुश्किल हो जायेगा.
![देवरिया: बढ़ रही है BJP-अपना दल के बीच की खाई, सीएम योगी के कार्यक्रम में नजर नहीं आई अनुप्रिया पटेल Deoria: Union minister Anupriya Patel not seen in the program of CM Yogi Adityanath देवरिया: बढ़ रही है BJP-अपना दल के बीच की खाई, सीएम योगी के कार्यक्रम में नजर नहीं आई अनुप्रिया पटेल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/27085650/Anupriya-Patel.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर: पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से नाराजगी जाहिर किए जाने के एक दिन बाद अपना दल- सोनेलाल की नेता केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पड़ोस के जिले देवरिया में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में नजर नहीं आईं.
मुख्यमंत्री ने देवरिया में एक मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया शामिल नहीं हुईं.
इस बारे में पूछे जाने पर अपना दल सोनेलाल के नेता अनुराग पटेल ने कहा अनुप्रिया को इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण नहीं मिला था, लिहाजा वह इसमें शरीक नहीं हुईं.
दूसरी ओर, बीजेपी की देवरिया जिला इकाई के मीडिया प्रभारी सत्येंद्र मणि ने बताया कि अनुप्रिया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल क्यों नहीं हुई, इसके बारे में वह कुछ नहीं बता सकते.
बता दें कि कि बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक अपना दल की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया के पति आशीष पटेल ने कल मिर्जापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि बीजेपी के सहयोगी छोटे दलों को समुचित सम्मान नहीं मिल रहा है. हालांकि उन्होंने बीजेपी से अलग होने की बात से इंकार किया था.
पटेल ने कहा कि एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार चली गई. लेकिन नेताओं ने इससे कोई सबक़ नहीं लिया. उनका आरोप है कि कार्यकर्ताओं की अनदेखी के कारण बीजेपी हारी. ठीक ऐसी ही हालत यूपी में है.पटेल की मानें तो अगर जल्द ये सब ठीक नहीं हुआ तो फिर 2019 का चुनाव मुश्किल हो जायेगा.
अपना दल के दो लोकसभा सांसद हैं. मिर्ज़ापुर से अनुप्रिया पटेल और प्रतापगढ़ से हरिवंश सिंह. पिछले लोकसभा चुनाव में अपना दल को दो सीटें मिली थीं और दोनों पर जीत मिली. इस बार पार्टी समझौते में बीजेपी से कम से कम 5 सीटें चाहती हैं. कुर्मी बिरादरी के वोटरों पर अपना दल की अच्छी पकड़ है. पूर्वांचल, अवध के कुछ जिलों और बरेली में इस समाज के लाखों वोटर हैं. अपना दल के नौ विधायक भी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion