आगरा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सरकार और न्यायपालिका में कोई टकराव नहीं है. उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि जहां तक न्यायपालिका के विरोध का सवाल है तो यह काम विपक्ष का है. आगामी लोकसभा चुनाव 2019 से पूर्व पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बारे में उन्होंने दावा किया कि भाजपा चार राज्यों में जीतेगी और पांचवे राज्य में उसकी गठबंधन में सरकार बनेगी.
इससे पहले दिनेश शर्मा, राम मंदिर पर कह चुके हैं कि कि जब भगवान राम चाहेंगे, तभी मंदिर बनेगा. किसी को राम मंदिर बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जब समय आ जाएगा तो भगवान राम खुद अपने मंदिर का निर्माण करा लेंगे. उन्होंने कहा था, "बिना भगवान की इच्छा के कोई कार्य नहीं होता. जब राम चाहेंगे तब मंदिर बन जाएगा. हमारी सरकार रामराज्य व रामकाज के लिए ही कार्य कर रही है."
इस बीच विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी राम मंदिर के मामले को चुनाव से पहले उठाकर इसका लाभ लेना चाहती है. गौरतलब है कि अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के लिये विश्व हिन्दू परिषद समेत अनेक भगवा संगठनों की गतिविधियां हाल में काफी तेज हो गयी हैं.
पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित साधु-संतों की बैठक में सरकार को 'धर्मादेश' दिया गया था कि वह मंदिर निर्माण के लिये अध्यादेश लाये, या फिर कानून बनाए.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी पिछले दिनों वाराणसी में मंदिर निर्माण के लिये माहौल बनाने की जरूरत बतायी थी. माना जा रहा है कि इसी सरगर्मी के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आगामी 25 नवम्बर को अयोध्या में 'विराट धर्मसभा' आयोजित की जानी है.