विपक्ष की तिकड़ी साथ मिलकर भी नहीं कर पाएगी बीजेपी का मुकाबला: केशव मौर्य
केशव प्रसाद मौर्या ने एसपी-बीएसपी और कांग्रेस के संभावित महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा है कि यह तिकड़ी साथ मिलकर भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला नहीं कर पाएगी और पीएम मोदी की अगुवाई में पार्टी 2019 में फिर से सरकार बनाएगी.
इलाहाबाद: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी-बीएसपी और कांग्रेस के संभावित महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा है कि यह तिकड़ी साथ मिलकर भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला नहीं कर पाएगी और पीएम मोदी की अगुवाई में पार्टी 2019 में फिर से सरकार बनाएगी.
उनके मुताबिक़ तीनों पार्टियां सिर्फ लूट-खसोट और भ्रष्टाचार के लिए आपस में तालमेल कर रही हैं, लेकिन जनता इनकी असलियत को जानती है, इसलिए वह इन्हें नकारकर एक बार फिर से बीजेपी को वोट देगी और पीएम मोदी की सरकार बनवाएगी.
केशव मौर्य का कहना है कि पीएम मोदी की अगुवाई में बीजेपी पिछली बार के मुकाबले ज़्यादा सीट पाएगी और गठबंधन का कोई असर नहीं पड़ेगा. इलाहाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में केशव मौर्य ने कहा कि जनता अब काफी समझदार हो चुकी है और वह विकास के मुद्दे पर ही वोट करेगी.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कराने के बाद बुधवार को पहली बार अपने गृह नगर इलाहाबाद लौटे थे.तकरीबन दो महीने बाद इलाहाबाद पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.