केशव प्रसाद मौर्या को दलित के घर मिली दाल, रोटी, सलाद, करेला और खीर की दावत
छाजा गांव पहुंचे डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों के साथ चौपाल लगा उनकी शिकायत सुनी, शिकायत सुन अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने को कहा.
कानपुर: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या स्थानीय विधायकों के साथ कानपुर के घाटमपुर तहसील के छाजा गांव पहुंचे. गांव में उन्होंने ग्रामीणों के साथ चौपाल लगा उनकी शिकायत सुनी, शिकायत सुन अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने को कहा.
चौपाल के बाद तय शेड्यूल अनुसार सीएम छाजा गांव की दलित महिला छुन्नी देवी के घर पहुंचे,घर पर डिप्टी सीएम के लिए दाल, रोटी, खीर, करेला, सलाद तैयार किया किया गया था. डिप्टी सीएम केशव मौर्या के साथ पहुंचे अकबरपुर लोक सभा से बीजेपी सांसद देवेन्द्र सिंह सहित अन्य बीजेपी विधायकों ने दलित महिला के घर भोजन किया.
बता दें कि केशव प्रसाद के आने से पहले गांव में जिला प्रशासन के आलाधिकारी डेरा डाले हुए थे. पूरे गांव में रंग रोगन,खड़ंजा और पैचवर्क का काम चल रहा था. इतना ही नहीं 40 राज मिस्त्री दिन-रात काम करके गांव में शौचालय बनाने के काम में जुटे हुए थे.
दरसल अकबर लोकसभा के सांसद देवेन्द्र सिंह अधिकारियों के साथ छांजा गांव आए थे. उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर छून्नी देवी समेत कई परिवारों के घरों का निरिक्षण किया था. जिसमें सांसद ने छून्नी देवी के घर को चुना था, छून्नी देवी के घर का आंगन काफी बड़ा है जिसमें 30 से 35 लोग बैठकर खाना खा सकते थे.