लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन स्थित प्रांगण में नवनिर्मित 'तथागत' सभागार का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध जिनके शांति के उपदेशों के ज्ञान को सारी दुनिया ने स्वीकार किया है, इस पावन अवसर पर आज इस सभागार का नामकरण उन्हीं को समर्पित करते हुए तथागत सभागार रखा गया है.
इस मौके पर उन्होंने कहा, "राम, बुद्ध और कृष्ण सर्किट हमारी प्राथमिकता में है और कम से कम समय एवं लागत में पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र योजना बनाकर पूर्ण किया जाएगा."
यूपी बोर्ड परिक्षाओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों के गांव की सड़कों को मुख्यमार्ग से जोड़ा जाएगा
उन्होंने यूपी बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले समस्त विद्यार्थियों को बधाई दी और ऐलान किया कि हाईस्कूल परीक्षा में टॉप टेन स्थान पाने वाले 55 विद्यार्थियों और इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप टेन आने वाले 42 विद्यार्थियों के गांव की सड़कों को पक्का कर मुख्यमार्ग से जोड़ा जाएगा.
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के मेधावियों के गांव को मुख्य मार्ग से जोड़े जाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, शीघ्र ही संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम कर उनका उद्घाटन मेधावियों से कराया जाएगा.
मौर्य ने कहा कि इस वर्ष के मेधावियों के गांव की सड़कों का सर्वेक्षण शीघ्रातिशीघ्र कराकर कार्ययोजना बनाते हुए सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. प्रदेश में सभी बोर्डो के मेधावी छात्रों के गांव की सड़कों को जोड़ने का काम लोक निर्माण विभाग करेगा.
नव निर्मित सभागार के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें 50 व्यक्तियों के बैठने और वीडियो कान्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई है. इस सभागार के बन जाने से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करना आसान होने के साथ-साथ मुख्यालय में अधिकारियों के आने-जाने के समय में बचत होगी.