इलाहाबाद: बहराइच की बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले द्वारा जिन्ना की तारीफ़ करते हुए उन्हें महापुरुष करार दिए जाने पर यूपी की योगी सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सावित्री बाई फुले के इस बयान पर गहरी नाराज़गी जताते हुए इसे पार्टी विरोधी बयान करार दिया है.


सावित्री बाई लगातार पार्टी लाइन के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं. केशव ने कहा है कि सांसद सावित्री ने जो बयान दिया है वह कतई स्वीकार करने लायक नहीं है.


सपना चौधरी, राखी सावंत और अर्शी खान ने लगाए ठुमके तो झूम उठा बनारस


केशव मौर्य का कहना है कि जिन्ना पर दिया गया सावित्री बाई का बयान पूरी तरह गलत है और यह बीजेपी की विचारधारा से कतई मेल नहीं खाता है. केशव के मुताबिक़ उनकी इस बयानबाजी को काफी गंभीरता से लिया गया है और पार्टी स्तर पर जल्द ही उनके बारे में उचित फैसला लिया जाएगा.


उन्होंने कहा कि पार्टी को अब सावत्री बाई फुले के बारे में विचार करना होगा. केशव मौर्य ने इलाहाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि थानेदारों के तबादले के लिए डीएम की मंजूरी लिए जाने के मामले में आईपीएस एसोसिएशन में कोई नाराज़गी नहीं है.


इस घर से लगातार निकल रहे हैं सांप, मालिक ने किया 400 सापों को मारने का दावा


उनके मुताबिक़ योगी सरकार जल्द ही यूपी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने जा रही है. इस बारे में तेजी से काम किया जा रहा है और जल्द ही इस बारे में कोई फैसला लिया जा सकता है.


केशव प्रसाद मौर्य ने आज इलाहाबाद में पिछले तीन दिनों में मौत के घाट उतारे गए बीजेपी नेता पवन केसरी व डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील राजेश श्रीवास्तव के परिवार वालों से भी मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने क़ानून व्यवस्था में और सुधार किये जाने का भी दावा किया.