अलीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून के बनने के बाद से देशभर में कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया है. अब छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के बीच आपत्तिजनक और भड़काऊ वीडियो सामने आई है. इस पर एसपी सिटी ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.


एसपी सिटी अभिषेक ने कहा, ''एक वीडियो साममे आया है जिसमें 'हिन्दुव की कब्र खुदेगी एएमयू की धरती पर'' कहा जा रहा है. जांच में पाया गया है कि यह वीडियो तीन-चार दिन पुराना है. थाना सिविल लाइन को एफआईआर के निर्देश दिए गये हैं.''


एसपी सिटी ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वीडियो में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जांच कर आगे की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.



गौरतलब है कि मोदी सरकार ने हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून बनाया है. इस कानून के हिसाब से 31 दिसंबर, 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए वहां के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. इसी का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं.